वन है तो जल है, जल हे तो जीवन है के कार्यक्रम के तहत पार्षद धीरज सिंह नेगी ने किया फलदार व्रक्षो का वितरण
कोटद्वार। वन है तो जल, जल है तो जीवन है कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड नम्बर 3 लालपानी स्नेह छेत्र में वन विभाग रेंज,कोटडी रेंज में पार्षद धीरज सिंह नेगी ने जनता और वन विभाग के अधिकारी के साथ करीब 260 से अधिक फलदार व्रक्षो का वितरण किया गया।
जिसमें करीब 70 पेड़ सनेह मल्ली 90पेड़ सनेह तल्ली 100पेड़ लालपानी में वितरण किया गया
जिसमें सभी प्रजाति के पेड़ जैसे आम, लीची, अमरूद, कटहल ओर लोहाकाट के व्रक्ष शामिल थे।
प्रयावरण को बचाने की इस मुहिम में पार्षद धीरज सिंह नेगी ने कुलदीप कुमार वन दारोग़ा कोटद्वार रेंज, दीवान कोटडी रेंज़ का धन्यवाद भी किया।
इससे पहले भी कई बार वन विभाग द्वारा सनेह छेत्र में सिद्वबाबा मंदिर मार्ग पर व्रक्षा रोपण का कार्यक्रम किया जाता रहा है।