कोटद्वार का कौड़िया बन रहा है अपराधियो का अड्डा शहर में कभी भी घट सकती है कोई भी बड़ी घटना

कोटद्वार। विधानसभा कोटद्वार के कौड़िया छेत्र में अवैध शराब से लेकर सट्टा का कारोबार तो कई सालों से फल फूल रहा है जो अभी तक थमने का नाम नही ले रहा है लेकिन अब स्थिति यह आ चुकी है अवैध शराब के माफियाओं की आपस मे वर्चस्व की लड़ाई ने अब खूनी खेल का रंग ले लिया है यहाँ आपस मे शराब व्यापारी कही बार आपस मे भिड़ चुके है लेंकिन अभी तक इन पर कोई कार्यवाही नही हो पाई है जहा इस बात पर भी शहर में एक बहुत बड़ी घटना घट सकती है तो वही बात करे खनन व्यापरियों की तो यह इलाका तो इनका घर बन चुका है यहाँ दिन हो या रात खनन व्यापारी आपको यहाँ हमेशा दिखेंगे लेकिन अब इन लोगो मे भी आपस मे कई बार रंजिश देखने को मिल चुकी है जो की कई बार थानों व इस इलाकों को कई बार देखी जा चुका है सबसे बड़ी बात तो यहाँ है की खनन की मोटी कमाई के चक्कर मे बाहरी व्यक्तियों का कोटद्वार बसेरा बन चुका है जो आपराधिक किस्म के लोग है इन बातों से यहाँ तो कहना बिलकुल लाजिमी यहाँ छेत्र बदमाशो का अड्डा बन गया है अगर ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में यहाँ वर्चस्व को लेकर बड़ी जंग छिड़ सकती है,

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!