राजकीय महाविद्यालय कर्णवघाटी में एबीवीपी ने लहराया परचम
कोटद्वार । राजकीय महाविद्यालय कर्णवघाटी भाबर में एबीवीपी ने अपना परचम लहराया है। कोरोनाकाल के बाद पहली बार छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है छात्र संघ चुनाव का परिणाम आज शनिवार को घोषित हुआ वहाँ राजकीय महाविद्यालय कर्णवघाटी कोटद्वार में एबीवीपी का डंका बजा एबीवोपी के पूरे पैनल ने राजकीय महाविद्यालय कर्णवघाटी में विजय परचम लहराया जिसमे अध्यक्ष पद पर अमन रावत, सचिव पर आयुष रावत, उपाध्यक्ष पर सोराब सिंह , सह सचिव पर प्रज्ववल गैरोला, विo विo प्रतिनिधि पर अंजली रावत ने जीत हासिल की।