पुलिस ने युवक को किया चेक पॉकेट में मिली स्मैक गिरफ्तार, SSp श्वेता चौबे के निर्देशन में नशे के विरूद्ध जारी रहेगा ड्रग्स पर वार
कोटद्वार।मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष- 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *रिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
निर्गत निर्देशों के क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, ANTF के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर रोहित जोशी को आँचल डेरी के पास मानपुर कोटद्वार के पास से 7.5 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस Act के मामलों में कई बार जेल जा चुका है।
पुलिस टीम में।
1. उपनिरीक्षक श्री कमलेश शर्मा- सी.आई.यू.
2.मुख्य आरक्षी संन्तोष कुमार
3.मुख्य आरक्षी शशिकान्त त्यागी
4.मुख्य आरक्षी उत्तम सिह
5.आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश लाल
6.आरक्षी 202 ना0पु0 राहुल फोर शामिल थे।