श्री सिद्धबली मन्दिर समिति ने समाज सेवा के लिये व्यवसायी गौरव भाटिया को किया सम्मानित
कोटद्वार। श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव के अन्तिम दिन सिद्धबली मन्दिर के समिति के लोगो ने समाज सेवा के लिये व्यवसायी गौरव भाटिया को सम्मानित किया।बताते चले कि गौरव भाटिया उर्फ ( बंटी) लगभग 12 सालो से श्री सिद्धबली मंदिर के वार्षिक महोत्सव में हर बार निशुल्क टेंट और लाइट का सहयोग करते है और समाज सेवा के लिये हमेशा लोगो की मदद के लिये तैयार रहते है । इस अवसर पर भारत माता मन्दिर हरिद्वार के महंत ललिता गिरीज महाराज, सिद्धबली मंदिर के महंत दिलीप रावत, विख्यात गीतकार, संगीतकार रवि जैन,मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी देवरानी,महासचिव विवेक अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद रावत ने किया।