ईद की बकरा पार्टी को पुलिस ने किया चकनाचूर, चोरी की बकरा और बकरी के साथ दो गिरफ्तार
देहरादून। कल वादी शेर मोहम्मद पुत्र स्व० अली मोहम्मद निवासी मटक माजरी, थाना विकासनगर, देहरादून ने अपने घर से 1 बकरा और 1 बकरी चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर कोतवाली विकासनगर में मु०अ०स० 148/2023 U/S 380 ipc बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए अज्ञात चोर की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई जिसके क्रम में कोतवाली विकासनगर पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर आज दौराने चेकिंग शिमला बाई पास स्तिथ कुंजाग्रांट की और जाने वाले मार्ग पर आम के बाग से अभियुक्त (1) अब्दुल रहमान पुत्र इरफान निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 32 वर्ष (2) शौकीन पुत्र लतीफ निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 22 वर्ष उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी की गई जिंदा एक बकरा एवं एक बकरी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को हिरासत पुलिस लिया गया जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।