जहरखुरानी गिरोह ने लूटे एक व्यक्ति से कपड़े, मोबाइल व नकदी

कोटद्वार। कोटद्वार-दिल्ली मार्ग पर शुक्रवार की रात को जहरखुरानी गिरोह ने एक व्यक्ति को नशा पिलाकर उसकी नकदी, मोबाइल और कपड़े लूट लिए।
लोगों ने बेहोशी की हालत में उसे राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया है। बेस अस्पताल में भर्ती पीड़ित संजय दत्त (35) पुत्र दिनेश चंद निवासी कोटा गांव थलीसैंण ने होश, में आने के बाद बताया कि वह दिल्ली से कोटद्वार आ रहा था। इमरजेंसी में तैनात वरिष्ठ फार्मासिस्ट डीएस नेगी ने बताया कि शनिवार सुबह उक्त व्यक्ति बस अड्डे पर बेहाशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ था। लोगों ने उसे राजकीय बेस अस्पताल पहुंचाया।