दीवाली पर वन्यजीव तस्कर सक्रिय लैंसडौन वन विभागों में अलर्ट
कोटद्वार। दीपावली पर्व पर वन्यजीवों के शिकार और तस्करी की आशंका पर केटीआर और लैंसडौन वन प्रभाग में अलर्ट घोषित किया गया है।
बिना अनुमति किसी को भी वन सीमा में न जाने की हिदायत दी गई है। वन कर्मियों की दिन और रात की गश्त बढ़ा दी गई है। केटीआर में ई- सर्विलांस सिस्टम से तस्करों की घुसपैठ पर नजर रखी जा रही है। कार्बेट टाइगर रिजर्वसीटीआर) के कालागढ़ टाइगर रिजर्व (केटीआर) वन प्रभाग की रही है। करीब 30 किमी दक्षिणी सीमा यूपी के जिला बिजनौर से सटी होने के कारण अति संवेदनशील मानी जाती है। इस क्षेत्र में ई-सर्विलांस सिस्टम से तस्करों की घुसपैठ पर नजर रखी जा रही है।
थर्मल और नाइटविजन कैमरों से लैस ये टॉवर केटीआर की समूची दक्षिणी सीमा को कवर करते हुए तस्करों और शिकारियों की घुसपैठ पर निगाह रखे हुए हैं। कंट्रोल रूम लैंसडीन स्थित वन प्रभाग
मुख्यालय से ही यहां नजर रखी जा है।
इसके अलावा दिवाली के समय केटीआर में अवैध शिकार रोकने के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। साथ ही गश्त भी बढ़ा दी गई है। केटीआर के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए केटीआर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।