1 करोड़ के ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, SSP श्वेता चौबे के निर्देशन में लगातार अपराधियों पर कार्यवाही जारी

 1 करोड़ के ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, SSP श्वेता चौबे के निर्देशन में लगातार अपराधियों पर कार्यवाही जारी

कोटद्वार। बीते 31 जुलाई को दीपमाला पत्नी श्याम कुमार निवासी- सी (23), बी0ई0एल0 कालोनी बलभद्रपुर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी कि पदमेन्द्र असवाल ने जमीन लेने के नाम पर 15,00,000/ (पन्द्रह लाख) की धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0- 196/2022, धारा- 420/406/506 भा.द.वि. बनाम पदमेन्द्र असवाल पंजीकृत कर विवेचना उपनरीक्षक दिनेश कुमार के सुपुर्द की गयी। नामजद अभियुक्त पदमेन्द्र असवाल काफी समय से फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी। आमजन से इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु वरिष्ठ पुलिस श्वेता चौबे काफी गम्भीर हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार अभियुक्त पर ₹ 10,000/- का ईनाम घोषित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिये एक टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक, गणेश लाल कोहली क्षेत्राधिकारी ,विभव सैनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण, विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक व मौ0 अकरम प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से आज पदमेन्द्र असवास को सहारा सिटी, जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पदमेन्द्र असवाल के विरूद्ध ₹ 35,00000/- लाख की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में जनपद के थाना कोटद्वार पर इसी प्रकार का एक अन्य अभियोग मु0अ0सं0-11/2023, धारा-420 भादवि पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अलग-अलग व्यक्तियों से जमीन बेचने के नाम पर लगभग 01 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की थी, जिस कारण लोग उसके द्वारा हड़पे हुये पैसो की मांग करने के लिये उससे मिलने उसके घर आ रहे थे रूपये वापस न कर पाने के कारण वह हमेशा के लिये अपना घर छोड़कर राजस्थान चला गया था।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!