वाहन होगा फिट तभी तो यात्री होंगे होंगे सही शिफ्ट, ssp श्वेता चौबे का एक और सहरानीय कदम

 वाहन होगा फिट तभी तो यात्री होंगे होंगे सही शिफ्ट, ssp श्वेता चौबे का एक और सहरानीय कदम

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चोबे द्वारा जनपद के सभी थानों को निर्देशित किया गया कि अपराध की रोकथाम और आपदा के समय या वाहन दुर्घटनाओं में घायलों की मदद और पुलिस का सहयोग करने के लिए आमजनमस को जागरूक किया जाए।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए,अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल , क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली/ क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के निकट निर्देशन एएचटीयू के अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह व हमराह कांस्टेबल 168 मुकेश कुमार के द्वारा एएचटीयू प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में थाना लक्ष्मणझूला के बागगखाला टैक्सी स्टैंड पर टैक्सी चालकों/ टैक्सी स्वामियों को बताया कि आप अपने वाहन को घर या गैराज से रोड पर चलाने से पहले चेक कर ले की आपका वाहन यात्रा के लिए तैयार है या नहीं आपका वाहन फिट हो तभी आप उसे रोड पर चलाएं अन्यथा नहीं।

यदि आपको वाहन दुर्घटना से बचना है तो आप वाहन की बिना नशे के तथा फिट होने पर ही रोड पर ड्राइव करें। ताकि आप अपने जान और माल की सुरक्षा कर सकें। सभी ड्राइवर अपनें अपने वाहनों में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स के साथ- साथ 02 मजबूत रस्सी,टार्च, माचिस,मोमबत्ती,एक या दो मीटर का कपड़ा तथा पानी की बोतल जरूर रखें दुर्घटना होने पर मौके पर पुलिस या एसडीआरएफ या अन्य मदद पहुंचने से पहले मदद की जा से। इसके साथ ही मौके से 112 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दे दो। यदि कोई सवारी जैसे बालिका/बालक या बुजुर्ग या कोई भी जो बेहोशी की हालत में आपके स्टैंड पर या आपके वाहन में बैठी है और आपको लगता है की वह कुछ परेशानी में है तो आप उसकी मदद करें, और यदि उसके खिलाफ कोई अपराध होने की संभावना है तो आप तुरंत ही 112 नंबर पर पुलिस को सूचित करें। घटना स्थल पर पुलिस से पहले चालक ही मौजूद रहते है आपकी सतर्कता किसी की जान तो बचा ही सकती है और साथ ही किसी को अपराधी के चंगुल से मुक्त भी करा सकती है। किसी भी बालक या व्यक्ति को आप भीख ना दें। यदि कर सकते हो तो जरूरतमंद की मदद करो।
उत्तराखंड पुलिस के इस सिखलाई के लिए टैक्सी चालक और स्वामियों ने अमल करने के लिए आश्वासन दिया एवम उत्तराखंड पौड़ी पुलिस की काफी सराहना भी की।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!