पेंटर को हुआ घर की मालकिन से प्यार शराब के नशे में किया इजहार

 पेंटर को हुआ घर की मालकिन से प्यार शराब के नशे में किया इजहार

कोटद्वार। दीवाली में घर पर रंगाई पुताई का काम किया जाता है जिससे घर नये रंगों से जगमगा उठे। लेकिन सावधान रहें कंही रंगाई पुताई के चक्कर मे पेंटर घर की इज्जत पर नजरें गढ़ाए तो नही बैठा है। सावधान रहने के लिए इसलिए कहा जा रहा क्योंकि ऐसा ही एक मामला आज भाबर क्षेत्र में देखने को मिला। सिम्भलचौड निवासी पेंटर संतोष भाबर क्षेत्र के एक घर मे लगभग 15,20 दिनों से रंग का काम कर रहा था। इसी दौरान पेंटर संतोष को घर की मालकिन से एक तरफा प्रेम हो गया और अपने मन के अंदर ही अंदर ख्याली पुलाव बनाने लगा। और वंही मकान पर रंग का काम भी अंतिम पड़ाव में पँहुच चुका था। लेकिन संतोष अपने प्रेम का इजहार नही कर पा रहा था लेकिन आज दोपहर में पेंटर संतोष ने अपने प्रेम का इजहार करने के लिए शराब का सहारा लिया औऱ नशे में धुत होकर छत में काम कर रही मकान मालकिन से छेडख़ानी करने लगा। घबरा कर महिला ने चिल्लाना सुरु किया तो आसपास के लोगो ने छत पर जाकर आरोपी संतोष के मंसूबो पर पानी फेरते हुए जमकर धुनाई कर दी। राह चलते जो भी आ रहा वही पेंटर को बुरी तरह जूते चप्पलों से पीटते जा रहा। वंही सूत्रों से ज्ञात हो रहा है कि पेंटर और मकान मालिक आपस मे दूर के रिश्तेदार है। खबर लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई कार्यवाही नही की गई है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!