वार्ड नं0 4 (गाड़ीघाट/गिवईश्रोत) से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह ( कम्बोज) बिगाड़ सकते है पार्टी प्रत्याशियों के समीकरण
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नं0 4 (गाड़ीघाट/गिवईश्रोत) से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह ( कम्बोज) बिगाड़ सकते है पार्टी प्रत्याशियों के समीकरण बिगाड़ सकते है।
बताते चले कि इसी वार्ड से कुलदीप सिंह पूर्व में पार्षद रह चुके है उन्होंने बताया है कि कुछ वार्डवाशी उनकी छवि ख़राब करने कि कोशिश में लगे हुए है उनका एक मामला न्यायालय में विचारधीन था जिसमे उन्हें क्लीन मिल गयी है। जिसे उन्हें वार्डवाशीयों का अपार समर्थन व प्यार मिल रहा है इनके टक्कर में भाजपा प्रत्याशी राजेश प्रजापति कांग्रेस प्रत्याशी सानिया बानो और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु उर्फ़ ( बॉक्सर ) है।