पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कोटद्वार की जनता बेफकूफ बनाया है: अरविंद वर्मा
कोटद्वार। इस समय जहाँ पूरा प्रदेश चुनाव के रंग में डूबा हुआ है, और सभी प्रत्याशी अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए और वह एक दूसरे पर जुबानी हमला बोलने में भी कोई कसर नही छोड़ कर रहे है। वही आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद वर्मा ने कांग्रेश पर हमला बोलते हुए कहा कि कोटद्वार गढ़वाल का द्वार कहा जाता है ,पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी दो बार यहां के मंत्री रह चुके है, लेकिन इन 10 सालो में उन्होंने कोई विकास कार्य नही किया है साथ ही उन्होंने कहा कि बिल्डिंग बनाने से कुछ नही होता उसे घरेलू निवास बनाना पड़ता है जो नेगी ने नही किया है। ये लोग चार साल खत्म होने के बाद योजनाए लाते है ओर बोलते है हमने बहुत विकास कार्य किया है और इस तरह से भोली भाली जनता को बेबकुफ़ बनाते है,इस बार कोटद्वार की जनता इनके झूमलो में आने वाली नही है उन्होंने आगे बताया कि इस बार कोटद्वार की जनता अपना मन बना चुकी है और इस बार आप पार्टी की सरकार भारी मतों से विजय होंगी।