अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन सम्मान एंव होली मिलन समारोह आगामी 8 मार्च को होगा आयोजित

कोटद्वार। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की तरफ से आगामी 8 मार्च शनिवार को संस्था के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस एंव होली के पावन पर्व पर महाराजा अग्रसेन सम्मान एंव होली मिलन समारोह का आयोजन आगामी 8 मार्च को एक स्थानीय वैडिंग पॉइंट में आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम में शैलेन्द्र रावत महापौर नगर निगम कोटद्वार, अनीता अग्रवाल रूड़की, डॉ0 तनु मित्तल विभाग प्रभारी समाजशास्त्र, पूर्व जिला सूचना अधिकारी उत्तराखंड शासन,
निहारिका सेमवाल सी0ओ0 कोटद्वार, नंदिता अग्रवाल अधिशा सी अभियंता यूपीसीएल कोटद्वार, विकासदीप मीत्तल, संजय मीत्तल, कविता मीत्तल, अंजू जैन दुग्ड़ाड़ा, अतुल कुमार की गरिमाय उपस्थिति मिल चुकी है।
कार्यक्रम में राधाकृष्ण की फूलों की होली, बच्चों के कार्यकर्म व नित्य का आयोजन भी किया जायेगा।
बैठक में दिनेश ऐरन, श्याम सुन्दर अग्रवाल, रामप्रकाश जिंदल, अरविंद गोयल, अनिल गोयल, अभिषेक अग्रवाल, राजीव गुप्ता, दुर्गाप्रसाद गोयल, अंकित जिन्दल, प्रियांशु अग्रवाल, गीता जिंदल, मनोज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मयंक गुप्ता, विन्नीता जिन्दल, सुमित सिंघल, विनोद अग्रवाल सहित कई वैश्य अग्रवाल के लोग मौजूद रहे।