सुखरो पुल व नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग का मरम्मत कार्य शुरू, यातायात रूट डायवर्ट मार्ग है इस प्रकार
कोटद्वार। सुखरो पुल , नजीबाबाद- कोटद्वार मार्ग पर मरम्मत कार्य शुरू हो रहा है जिससे इस रूट पर चलने वाले यातायात को मरम्मत कार्य के समाप्त होने तक, कोटद्वार से नजीबाबाद जाने वाले वाहनों के लिए यातायत डायवर्ट रूट निम्न प्रकार से होगा।
1.रूट डायवर्जन का समय – कोटद्वार से नजीबाबाद जाने वाले प्रत्येक वाहन 25 नवंबर से मरम्मत कार्य के समाप्त होने तक समय दोपहर 12.00 से 16.00 बजे तक प्रतिदिन डायवर्ट रूट के माध्यम से संचालित होगें।
2.🚘डायवर्जन रूट चार्ट🚖: – कौड़िया चौराहा कोटद्वार ➡️ दिल्ली फार्म ➡️ ढकिया ➡️ सुखरो पुल ➡️ साबूवाला ➡️ लालवाला ➡️ टाण्डा माईदास ➡️ टाण्डा नहर पुल से दाहिने ➡️ समीपुल फाटक ➡️ नजीबाबाद।