डाकघर में महिला के पर्स से 47 हजार रुपये उड़ाए
![डाकघर में महिला के पर्स से 47 हजार रुपये उड़ाए](https://voiceofkotdwar.com/wp-content/uploads/2022/08/Screenshot_20220812-130308_Google.jpg)
कोटद्वार। मुख्य पोस्ट ऑफिस में लोगों का पैसा जमा कराने गई एक आरडी एजेंट महिला के पर्स से चोर ने करीब 47 हजार रुपये उड़ा दिए। महिला ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी।
पोस्ट ऑफिस में आरडी का कार्य करने वाले दिनेश भट्ट ने बताया कि पीडब्लूडी कालोनी निवासी लक्ष्मी रावत पोस्ट ऑफिस में आरडी का कार्य करती हैं। पोस्ट ऑफिस में कैश जमा करने का एक ही काउंटर लगा होने के कारण अधिक भीड़ थी तो लक्ष्मी रावत लाइन में लग गईं। तभी किसी ने का फायदा उठाते हुए उसके पर्स से 47,500 रुपये की रकम निकाल ली। काउंटर पर लक्ष्मी का नंबर आने पर उसने पर्स खोला लेकिन पर्स से रुपये गायब देखकर उसके होश उड़ गए। काफी खोजने के बाद भी उसके रुपये नहीं मिले।
इंसके बाद बृहस्पतिवार को उसने कोतवाली में तहरीर दी। उधर, कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि चोरी की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।