पुलिस ने सट्टा खिलाते हुए 8 लोगो को किया गिरफ्तार
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद में जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष श्री दीपक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत देखरेख शान्ति/कानून व्यवस्था* संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान 08 व्यक्तियों (विनोद सिंह, विजय सिंह, बनवारी सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत, फाजिल, प्रेम सिंह नेगी, रामपाल सिंह रावत, गया) को नगदी 31,50 रु व ताश के पत्तों के साथ जड़ाऊ खांद के पास सट्टा खिलाते हुये गिरफ्तार किया है।