जीएसटी विभाग के सर्वे के विरोध में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
कोटद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की इकाई ने जीएसटी विभाग के सर्वे के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि व्यपारियो का जीएसटी संग्रह बढ़ाने के नाम पर उत्पीड़न बंद कराया जाना चाइये व्यापारी समाज सरकार का हर कदम में साथ देता आया है लेकिन आज टैक्स संग्रह बढ़ाने के लिये व्यापारी को परेशान किया जा रहा है।
संगठन का मानना है कि टैक्स में हेरा फेरी करने वाली फर्म को विभाग अपने कार्यालय से नोटिस जारी करें, क्योंकि विभाग के पास पूरा रिकॉर्ड होता है, लेकिन विभागीय अधिकारी बाजारों में व्यवसायियों को प्रताड़ित कर रहे हैं, जिसका संगठन पुरजोर विरोध कर रहा है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से विभागीय सर्वे तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है।इस मौके पर जिला अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ,जिला महामंत्री श्री लाजपतराय भाटिया ,प्रदेश संगठन मंत्री सेवक राम मनुजा, प्रदेश संगठन मंत्री अजय गुप्ता, हिमांशु पंत ,हरीश नारंग ,दिनेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे