युवक को तोहफे में मिली स्मैक, पुलिस ने कर दिया पेक
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण, व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व प्रभारी सी0आई0यू0 के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने शान्ति व्यवस्था चैकिंग मादक पदार्थ अभियुक्त माजिद पुत्र जमालूदीन निवासी मीट मार्केट आमपडाव उम्र 20 वर्ष के कब्जे से पन्नी रहित कुल 05.08 ग्राम स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि कल शाम को गैराज रोड बाला जी मन्दिर के पास चलते-चलते एक व्यक्ति जिसकों में शक्ल से पहचानता हूँ नाम पता नहीं जानता हूँ, मुझे स्मैक पकड़ा गया था जिसे मैने छिपाकर पेन्ट की जेब में रख लिया था। मैं वहां से वापस घर जा रहा था तब मुझे पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। जिस आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोटद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। कोटद्वार पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम / अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।