विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय पर गाड़ी पार्क करना पड़ेगा भारी, ट्रैफिक फ़ोर्स की टीम ने की ताबतोड़ कार्यवाही

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय के बाहर लोगों द्वारा गाड़ी पार्क कर दी जाती है जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।
और लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता उसी को देखते हुऐ आज ट्रैफिक फ़ोर्स की टीम ने दो गाड़ियों के चालान काटे और साथ ही जो गाड़िया अवैध रूप से पार्क की थी उन गाड़ियों में कैम्प लगाकर चालान की कार्यवाही की जायेगी ।

इस मौके पर क्रेन चालक सतपाल नेगी, हेडकोस्टेबल विपिन कुमार, जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्स के वोलियनटियर ऋतिक नेगी, पीआरडी अमीर हुसैन और गणेश चंदर शामिल थे।